शरवती कैंपस के दो छात्रों ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शरवती कोचिंग कैंपस कनीना के दो छात्रों दिनेश और दयानंद ने एनडीए परीक्षा उत्त्ीर्ण की है। संस्थान के निदेशक राजकुमार ने बताया कि छात्रों की सफलता का श्रेय उनके परिश्रम तथा शिक्षकों को जाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों की ये उपलब्धि संस्थान के लिए गौरव का पल है जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। जो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर होगें। छात्र दिनेश ने कहा कि इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पडती है। शिक्षकों के मार्गदर्शन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। दयानंद ने कहा कि वह एनडीए परीक्षा में सफलता पाकर बहुत खुश है। उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी के लिए अत्यधिक समय दिया। शिक्षकों ने प्रोत्साहित किया। निदेशक राजकुमार ने कहा कि शिक्षा से उन्नति के द्वार खुलते हैं तथा देश के विकास का आधार ही शिक्षा है। उन्होंने बताया कि संस्थान पिछले 12 वर्ष के अंतराल में 570 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दूसरे आवासीय विद्यालय में चयन ले चुकी हैं।