मेवात मॉडर्न एकेडमी भादस के दो विद्यार्थियों का दिल्ली पुलिस में चयन
- मोइन खान भादस व नसीम अहमद खेड़ली नूंह ने कड़ी मेहनत से पाया मुकाम
- दिल्ली पुलिस में सिपाही बनने के लिए होती हैं परीक्षाएं
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | सपूत के पैर तो पालने में दिखाई देते है इस कहावत को सिद्ध कर दिखाया है मेवात मॉडर्न एकेडमी भादस के दो होनहार विद्यार्थियों ने। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करते हुए दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती में जगह बनाई है जिससे मेवात मॉडर्न एकेडमी समेत इलाके में खुशी का माहौल है। मूलरूप से मोइन खान गांव भादस व नसीम अहमद गांव खेड़ली नूंह से ताल्लुक रखते हैं। उनकी शिक्षा मेवात मॉडर्न एकेडमी भादस से हुई और कोचिंग दिल्ली से पाई। इस कामयाबी से न केवल स्कूल बल्कि उनके परिवार लोगों को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मना रहे हैं। मेवात मॉडर्न एकेडमी भादस के संरक्षक मोहम्मद खालिद मढ़ी ने बताया कि दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित हुए नसीम अहमद व मोइन खान उन्हीं के स्कूल से पढ़े हैं। दोनों कठिन परिश्रम करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं वो कई साल से दिल्ली में कोचिंग के साथ-साथ प्रैक्टिस में लगे थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस में सिपाही की नौकरी पाना बड़ी बात है इसके लिए कई प्रकार की चयन प्रक्रिया होती है। जिले की युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है इसे सही दिशा में लाने के लिए समाज के लोगों को साझा प्रयास करने होंगे। चयनित विद्यार्थियों का स्कूल में जल्द ही भव्य स्वागत किया जाएगा इससे दूसरे विद्यार्थी भी सीख लेंगे।