1 किलो 115 ग्राम स्मैक/ हैरोईन चिट्टा सहित दो तस्कर आरोपी धरे
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी श्री चंद्र मोहन, आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी उप निरीक्षक हनीश खान टीम ने दो तस्करों को 1 किलो 115 ग्राम स्मैक/ हैरोईन चिट्टा नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी उप निरीक्षक हनीश खान ने बताया कि दिनांक 17 अगस्त 2024 को नशा गतिविधियों पर रोकथाम अंतर्गत उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सुनील पुत्र हरीचन्द निवासी पैंगरी थाना शेरगढ यू0पी0 वा उसका साथी बलराम पुत्र भोवल निवासी उझानी यू0पी0 बिना नम्बर प्लैट की मोटरसाईकिल मार्का हीरो एच.एफ. डिलेक्स को लेकर बामनीखेडा के पास फ्लाई ओवर को क्रास करके सैलोटी रोड पर अपने पास काफी मात्रा मे स्मैक लेकर आये हैं। जो किसी शक्श को स्मैक बेचने के लिये इन्तजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने स्टॉफ मे तैनात एएसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने बिना किसी देरी के दबीश देकर दोनों युवक उक्त को काबु किया।
काबू किए गए दोनों युवक उपरोक्त की नियम अनुसार राजपत्रित नोडल अधिकारी श्री दयानन्द रावत बी.आर.सी शिक्षा विभाग पलवल के समक्ष तलाशी मे युवकों से मिली प्लास्टिक पन्नी के अन्दर नशीला पदार्थ 1 किलो 115 ग्राम स्मैक/ हैरोईन चिट्टा मिली। दोनो तस्कर सुनील वा बलराम नशीला पदार्थ स्मैक/हीरोईन को रखने बारे वैध लाईलेस वा परमीट पेस ना कर सके। बरामद मादक पदार्थ एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर पलवल में मामला पंजीबद्ध किया गया। आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपीयों से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपीयों को आज पेश अदालत किया जाएगा।