1 किलो 200 ग्राम सुल्फा सहित दो तस्कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं । इसी इन्ही निर्देशों पर कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल होडल ने दो तस्करो को 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ सुल्फा सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि 16 फरवरी 2024 को उनकी टीम में तैनात एएसआई राजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु गढ़ी मोड होडल पर मौजुद था कि मुखबर ने सुचना दी की होडल स्थानीय दो युवक जो नशीला पदार्थ सुल्फा बेचने वा सप्लाई करने का काम करते है। जो आज भी रामलीला मैदान होडल के नजदीक देशल मोहल्ला होडल में सुल्फा बेच रहें है। टीम ने सूचना के आधार पर दबीश देकर दोनों को काबु किया। नियमअनुसार राजपत्रित एवम नोडल अफसर नरेश कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर पलवल के समक्ष तलाशी मे युवकों से मिली प्लास्टिक पन्नी के अन्दर नशीला पदार्थ 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ सुल्फा मिला। बरामद नशीला पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना होडल में मामला पंजीबद्ध किया गया। एएसआई महानन्द आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपीयो को आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपीयो से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है।