मंदिर में चोरी करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार।
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। थाना कसौला पुलिस ने मंदिर में चोरी करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांचकर्ता ने बताया गांव मुरादपुरी निवासी लाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया की 09 फरवरी 2024 की रात्री को वह अपने खेतो में पानी देने के लिए जा रहा था जब वह अपने गांव के बालाजी मंदिर के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति गांव के मंदिर में रखे सरिये व सैटरिंग जैक के पाईप को उठाकर पिकअप गाड़ी मे डाल रहा था। जब उसने मंदिर के सामान बारे उससे पूछा तो वह व्यक्ति पिकअप गाडी को लेकर भाग गया। वह व्यक्ति गांव के मंदिर से काफी मात्रा में लोहे का सरिया, सैटरिंग जैक व लोहे की एंगल को चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी गांव नैनसुखपुरा निवासी देवेन्द्र कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी देवेन्द्र कुमार ने बताया की उसने पहले भी इस मंदिर से सामान चोरी किया है तथा चोरी किए गए सामान को उसने गांव जोनावास निवासी ब्रहमप्रकाश व उसके साथी मैसर को बेच दिया है। जो पुलिस ने इस मामले में शनिवार को आरोपी ब्रहमप्रकाश व उसके साथी मैसर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी किए गए 14 सेंटरिंग जैक, 04 लोहे की एंगल, 07 सरिये व 15 हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।