नोताना में स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल कर मारने के दो और आरोपी गिरफ्तार

0

-एसडीजेएम कोर्ट में भेजा पुलिस रिमांड पर, लाठी-डंडे बरामद
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना विकास खंड के गांव नौताना में स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मारकर व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने दो और आरोपियों को गाहड़ा के समीप से गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सतेंद्र एवं विशाल वासीयान नोताना, थाना कनीना जिला महेंद्रगढ के रूप में हुई है। जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से हत्या व मारपीट में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किये जाएगें। स्कार्पियो गाडी को पहले ही कब्जे में लिया जा चुका है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा दो युवकों नीरज व तरुण निवासी नोताना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। जो वारदात को अंजाम देने बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को राजस्थान क्षेत्र से काबू किया था। काबू किए गए युवकों ने पुलिस पूछताछ में माना की मृतक के लडके हैप्पी व उसके साथियों के साथ आपस में कहासुनी हुई थी। जिसे लेकर आरोपियों ने स्कॉर्पियो गाडी गाडी से टक्कर मार कर सूबे सिंह की मौत की वारदात को अंजाम दिया था। मृतक के भाई जोगेंद्र की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि शांति व सुरक्षा को भंग करने वाले अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। नशे के नेक्सस को तोड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *