दोंगडा अहीर पुलिस चौकी के एक गांव से दो नाबालिग बहनें हुई लापता
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | दोंगडा अहीर पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव से दो नाबालिग बहने घर से लापता हो गई। परिजनों ने उन्हें खोजने का प्रयास किया जो सफल नहीं हो सका। इस बारे में रामकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी दो पुत्रियां जिनकी आयु साढे 16 साल तथा 14 साल है, जो बीती 17 जून को सुबह साढे 11 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। जो शाम तक घर वापिस नहीं लौटी। परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने नामपता नामालुम व्यक्तियों पर छुपाकर रखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।