कनीना-रेवाडी मार्ग पर भडफ के पास भिडे दो भारी वाहन

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-रेवाडी सडक मार्ग पर मंगलवार को दो भारी वाहनों की आमने-सामने की भिडंत हो गई। भडफ बस स्टैंड के समीप घटित इस हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए वहीं चालक को भी चैटें आई। जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। हादसे के बाद सडक के बीचोंबीच खडे वाहनों से यातायात जाम हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस को ईआरवी वाहन मौके पर पंहुचा। जिसमें सवार पुलिस कर्मियों ने सडक से वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।