मुंडिया खेडा में बाबा बरखंडी की स्मृति मे दो दिवसीय धार्मिक मेला 16 से
रात्री जागरण के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता एवं भंडारे की होगी व्यवस्था
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नारनौल मार्ग स्थित गांव मुडिया खेडा में आगामी 16 अगस्त से दो दिवसीय बाबा बरखंडी की स्मृति में धार्मिक मेले का आयोजन किया जायेगा। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान बंसीलाल ने बताया कि इस मेले में खेलकूद प्रतियोगिता एवं भडारे का आयोजन होगा वहीं 16 अगस्त की रात्री से जागरण भी होगा। जिसमें गायक कलाकार रातभर धार्मिक भजनों की प्रस्तुती देगें। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को सुबह सवा 7 बजे हवन होगा। जिसमें प्रबुधजन आहुति डालेगें। उसके बाद मेले में कबड्डी नैशनल,कुश्ति 21 हजार तक 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लडके एवं लडकियों की दौड, 18 से 25 वर्ष तक लडके एवं लडकियों की दौड,लंबी कूद,ऊंची कूद तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वृधों की दौड की जाएगी। जिसमें विजेता व उप विजेता टीमों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। 11 बजे अनिल कुमार व सुनिल कुमार की ओर से भंडारा प्रारंभ किया जायेगा। जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा। मेले के मुख्यातिथि भाजपा नेता प्रो रोशन लाल होगें तथा अतिथि महाराज सुरेश मुनी होगें। मेले की तैयारियां युद्व स्तर पर जारी हैं।