बागवानी विकास केंद्र सुन्दरह में दो दिवसीय होट एक्सपो-मेला 9 से

0

City24news@सुनील दीक्षित 

कनीना । क्षेत्र के किसान परंपरागत खेती की बजाय बागवानी को अपना मुनाफा ले सकते हैं। इस बात को लेकर कनीना-नारनौल मार्ग स्थित एकीकृत बागवानी विकास केंद्र सुन्दरह में आगामी 9-10 फरवरी को तीसरे होट एक्सपो मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसानों को अतिआधुनिक तकनीक एवं बागवानी के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस बारे में केंद्र में कार्यरत कृषि विभाग के डॉ.अंकुश ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनायें क्रियान्वित कर रही है जिनके माध्यम से उन्हें अनुदान भी दिया जा रहा है। होट एक्सपो में किसान न केवल सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधित योजनाओं से रूबरू होंगे बल्कि वे आधुनिक उपकरणों को भी परख सकेगें। सरकार जिले में बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। बागवानी विकास केंद्र की परियोजना अधिकारी डॉ.नेहा यादव ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान एक हजार से अधिक किसान भाग लेगें। प्रदर्शनी में जो स्टेकहोल्डर्स स्टाल लगाना चाहता है, हेल्पलाईन नं 9728714706,8168368079 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपए रहेगी। उन्होंने बताया कि एक्सपो प्रदर्शनी में ऑर्गेनिक खेती, संरक्षित खेती, खुले क्षेत्र में सब्जी के अलावा सेमिनार में संरक्षित खेती के प्रकार, मिट्टी रहित मिडीया, हाई वैल्यू वेजिटेबल खेती के तौर-तरीके,पौध तैयार करना, प्रगतिशील किसान, सब्जी के बीज, कृषि यंत्र या बागवानी से जुडे फर्म की स्टाल सजेगीं जिसके अवलोकन के लिए किसान एवं युवा हिस्सा लेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *