एसडी ककराला में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0

-280 खिलाडियों द्वारा किया जा रहा है प्रतिभा का प्रदर्शन
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना  | जिला स्तरीय एसजीएफआई की ओर से सोमवार को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में कुश्ती व भारोत्तोलन की दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जिसका समापन आज 26 अगस्त को होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि रमेशचन्द्र एईओ व विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव थे। उन्होंने कहा कि खेलों से शारिरिक विकास होता है वहीं अनुशासन में रहकर समूह में कासर्य करने की क्षमता बलवती होती है। विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ खेलों हिस्सा लेना चाहिए। प्राचार्य ओमप्रकाश ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 280 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि 25 व 26 अगस्त को आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में लडके एवं लडकियां हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए व खेल मैदान में होने वाली गलतियों से सबक लेना चाहिए। इस मौके पर राजेन्द्र यादव, कुलदीप डीपी, मनोज डीपी, प्रिति डीपी, जयभगवान, अनिल, सोनू, प्रदीप खेड़ी, उदम सिंह उपस्थित थे।
कनीना-ककराला में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मुख्यातिथि।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed