दादा छाजुवीर आश्रम गुढा में दो दिवसीय समारोह आज से

-सोमवार रात्री को होगा जागरण व 15 को होगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |महेंद्रगढ रोड स्थित गांव गुढा में दो दिवसीय समारोह आज सोमवार से प्रांरभ होगा। सोमवार रात्री केसमय जागरण होगा जिसमें नरेश, ललित शर्मा, दामनी पांचाल, सोनू, मनोज धार्मिक भजनों की प्रस्तुती देगें। जबकि 15 अप्रैल, मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। डाॅ पवन व सुशील भारद्वाज ने बताया कि उनके पिता फतेहचंद भारद्वाज के 22वें स्मृति दिवस पर दादा छाजुवीर आश्रम गुढा के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि आज 14 अप्रैल को रात्री 9 बजे से जागरण का आयोजन किया जाएगा वहीं 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा जिसमें गुरूगाम के निजी अस्पताल के चिकित्सक अपनी सेवाएं देगें। स्वास्थ जांच शिविर में बीपी,शूगर, ईसीजी,एक्सरे, हृद्य रोग, आर्थो, कैल्शियम, फेफडों की जांच के अलावा नेत्रों की जांच कर दवा वितरित की जाएगी।
इस दौरान भंडारे का भी आयोजन होगा। जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।