सुन्दरह में आयोजित दो दिवसीय कृषि मेले का हुआ समापन

0

City24news@सुनील दीक्षित 

कनीना | विधायक सीताराम यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए बीज से लेकर बाजार तक ख्याल कर रही है। फसल विविधीकरण के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि एवं कृषि उपकरणों पर किसानों को रियायत दी जा रही है जिससे वे स्वावलंबी बन रहे हैं। वे शनिवार को कनीना सब डिवीजन के एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह में दो दिवसीय तृतीय फील्ड एक्सपो के समापन अवसर पर किसानों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। एडीएच डा. धर्म सिंह यादव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय बागवानी का है। एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह दक्षिणी हरियाणा के किसानों को उन्नत खेती करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। किसान यहां से उन्नत किस्म की पौध ले सकते हैं। उन्होंने प्रगतिशील किसानों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाने और खेती को जोखिम मुक्त खेती करना है। इस योजना के तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी। कृषि के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय अपनाने तथा मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। मधुमक्खी पालन के साथ कृषि और गैर-कृषि परिवारों के लिए आय और रोजगार सृजन के लिए कारगर सिद्ध होगा। इस मेले में किसानों को प्रदेश एवं जिले के कृषि एवं बागवानी विषेशज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई एवं निजी कंपनी व विभिन्न विभाग एवं एफपीओ द्वारा 24 स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को ऑर्गेनिक सब्जि, बागवानी की नई तकनीकों, सब्जी की नई किस्मों की जैविक खाद, घुलनशील उर्वरक के बारे में जानकारी प्रदान की गई। फील्ड एक्सपो में इस दौरान मुख्य अतिथि ने किसानों को केन्द्र के माध्यम से बागवानी की ज्यादा से ज्यादा खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में सीनियर कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डा प्रेम कुमार,  एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह से परियोजना अधिकारी डा. नेहा यादव, जिला उद्यान अधिकारी डा मनदीप यादव,डॉ.अंकुश कुमार,राजेंद्र चेयरमैन अटेली,सूबेदार मुनीलाल शर्मा, विनोद कटकई, सतबीर सिंह, सुदर्शन सिंह, राजकुमार, रोशलाल नांगल,सुभाष चंद गुढा हाजिर थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *