होडल विधानसभा से दो उम्मीदवारों ने भरा नामांकन : जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ
विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 12 सितंबर तक कर सकते हैं नामांकन
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला की तीन विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया गत 5 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जोकि आगामी 12 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को होडल(अ.ज.)-83 विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयभान ने इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा सतवीर ने जननायक जनता पार्टी की ओर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। होडल विधानसभा से रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने नामांकन प्राप्त किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया की इच्छुक नागरिक अपना नामांकन पत्र 12 सितंबर 2024 तक भर सकते हैं। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी की जाएगी। 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
उम्मीदवार को सुरक्षा राशि के रूप में जमा करवाने होंगे 10 हजार रुपए
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन के समय उम्मीदवार को सुरक्षा राशि के रूप में 10 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। इसके अलावा, जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति से संबंधित है, उन्हें संबंधित चुनावों में आधी राशि अर्थात 5 हजार रुपये सुरक्षा राशि के रूप में जमा करवानी होगी, चाहे वह सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हो या आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से लड़ रहा हो।
-विधानसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा है 40 लाख रुपए
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए विधानसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये है। उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों द्वारा 10 हजार रुपए से अधिक का चुनाव खर्च सभी स्थितियों में क्रॉस्ड अकाउंट पेयी चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस/एनईएफटी या चुनाव के उद्देश्य से खोले गए उम्मीदवार के बैंक खाते से जुड़े किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक मोड द्वारा करना होगा।