बदमाशों को हथियार व कारतूस उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
City24news@सचिन भारद्वाज
होडल | होडल शहर में बंदूक की नोक पर दुकानों पर लूटपाट करने वाले गिरोह के बदमाशों से रिमांड के दौरान बदमाशों को हथियार व कारतूस उपलब्ध करवाने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी उमर मोहम्मद के अनुसार 23 फरवरी को आरोपियों ने हसनपुर चौक स्थित राजेश कुमार की परचून की दुकान से 40-45 हजार की नगदी, 21 फरवरी को गौशाला मार्केट स्थित राजेश की परचून की दुकान से दस हजार रुपये नगदी की लूटपाट तथा 16 फरवरी को शहर के अग्रसैन चौक स्थित रोहताश की परचून की दुकान से सात हजार की नगदी की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने गोशाला मार्केट स्थित राजेश की परचून की दुकान में लूटपाट के दौरान दुकान में घुसकर फायरिंग भी थी । पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी लोकेश, चंद्र मोहन निवासी गांव बांसवा तथा सागर निवासी गांव मच्छगर फरीदाबाद को गिरफ्तार कर अदालत से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था ।थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों ने कबूला की उन्होंने वारदात में प्रयोग होने वाले हथियार में कारतूस सुनील निवासी अंधोप से खरीद किए थे जबकि सुनील ने गांव गौढोता निवासी राजकुमार उर्फ टिंकू से खरीदकर बिक्री किए थे । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया है।