नकली सोने की ईंट बेचकर ठगी करने वाले दो आरोपी काबू, आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल, नकली सोने की ईंट, हथौड़ी सहित अन्य समान बरामद।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह साइबर थाना नूंह पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, नकली सोने की ईंट के टुकड़े, हथौड़ी और छैनी सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इब्बन पुत्र कासम निवासी तिरवाड़ा थाना बिछौर तथा तौफिक पुत्र महमूद निवासी सालाहेड़ी थाना नूंह के रूप में हुई है।
अजायब सिंह डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साइबर पुलिस की एक टीम घासेड़ा बाईपास पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि इब्बन और तौफिक फर्जी सिमों की मदद से लोगों को सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी करते हैं और फिलहाल बाईपास पर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत रेड कर दो युवकों को दबोच लिया जिन्होंने पूछताछ में उपरोक्त इब्बन और तौफीक के रूप में अपनी पहचान बताई। तलाशी लेने पर इब्बन से एक मोबाइल फोन, अन्य व्यक्तियों के नाम जारी दो सिम कार्ड और एक छोटी पॉलीथिन में पीले रंग की धातु के सैंपल मिले। जबकि तौफिक से एक मोबाइल फोन, एक हथौड़ी, छैनी और नकली सोने की ईंट के टुकड़े बरामद किए गए। दोनों के मोबाइल की जांच में कई संदिग्ध चैट, व्हाट्सऐप पर ईंटों के फोटो व क्यूआर कोड मिले।पुलिस के अनुसार पूछताछ में इब्बन और तौफिक ने स्वीकार किया कि वे फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप पर सोने की ईंट बेचने का झांसा देते और लोगों से ठगी करते थे। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है और अब तक कितने लोगों से ठगी की जा चुकी है।