बल्लभगढ़ की टविंकल गोयल बनी सीए,
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़ | देश की सर्वाधिक कठिन परीक्षाओं में से एक सीए के गुरुवार को घोषित परीक्षा परिणाम में बल्लभगढ़ की ट्विंकल गोयल सीए बन गई।
शहर की चावला कॉलोनी निवासी टविंकल गोयल के पिता भानुप्रताप गोयल दुकान चलाते हैं। जबकि इनकी मां सुनीता ग्रहणी है। टविंकल गोयल ने अपने ताऊ ललित गोयल की बेटी गुंजन से प्रेरणा लेकर यह परीक्षा पास की है। गुंजन ने साढे 4 साल पहले सीए की परीक्षा पास की थी। ट्विंकल के सीए बनने पर श्री वैश्य अग्रवाल समाज के प्रधान भगवान दास गोयल, कैलाश चंद धौजिया, ईश्वर गोयल, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल, राष्ट्रीय अग्रकुल सेना के अध्यक्ष डॉ विजेंद्र पाल सिंगला, अग्रवाल वैश्य समाज बल्लबगढ़ के अध्यक्ष विजय मंगला, अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के प्रधान जितेंद्र सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल तथा समिति की लेडीज़ विंग की ओर से प्रेरणा अग्रवाल, हेमा जैन, इंदू गोयल, पूनम ने ट्विंकल के पिता भानू प्रताप गोयल व ताऊ ललित गोयल को बधाई दी है। सी ए सतीश मित्तल, सी ए दीपक गर्ग, सी ए हरीश मंगला समाजसेवी मुकेश मंगला, ओमदत्त शर्मा तथा अनेकों गणमान्य नागरिकों ने भी गोयल परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।