एसडी विद्यालय ककराला में मनाया गया ’’तुलसी पूजन दिवस’’
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में मंगलवार को तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के चेयरमेन जगदेव यादव ने तुलसी पौधे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने विद्यार्थियों को तुलसी के महत्व को समझाते हुये बताया कि सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को मां के रूप में पूजा जाता है। तुलसी पूजन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस पौधे में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। जिनमें कैम्फीन, सिनेओल, यूजेनाॅल व अन्य फाइटोकेमिकल्स में मजबूत एंटी आॅक्सीडेंट शामिल हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष 25 दिसंबर के आसपास पौष माह में तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश यादव, कोर्डिनेटर ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, स्नेहलता व प्रियंका सहित शिक्षक उपस्थित थे।