ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ड्राइवर ने पीछे से मारी टक्कर,किसान की मौत 

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | यातायात नियमों का वाहन चालकों द्वारा पालन नहीं करने पर आए दिन सड़क मार्गों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही हैं लेकिन उसके बाद भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं । जिसका नतीजा होडल के नेशनल हाईवे पर देखने को मिला । खेत से सब्जी तोड़कर ट्रैक्टर ट्राली में लादकर मंडी ले जा रहे किसान की ट्राली को दिल्ली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली नेशनल हाईवे पर पलट गई और 35 वर्षीय किसान की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने किसान के सबको कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भिजवा दिया।थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि शहर के कुंज विहार कॉलोनी निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे के करीब प्रतिदिन की तरह डबचिक पर्यटन स्थल की तरफ घूमने के लिए गया हुआ था,जब वह वापस घर की ओर जाने लगा तो दिल्ली की तरफ से तेज रफ्तार में लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान 35 वर्षीय देशराज निवासी गांव बेढ़ा पट्टी के रूप में हुई । पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर, ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है ।पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *