हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों को तिरंगा वितरित किए गए

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। जिला रेडक्रॉस सोसायटी तथा जय सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान का कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर रेड क्रॉस भवन सेक्टर 12 में किया गया। मुख्य अतिथि विजेंद्र सोरोत ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शहर की सम्मानित संस्थाओं को स्वयं अपने हाथों से हर घर पर तिरंगा लगाने के लिए तिरंगा वितरण किया। साथ ही आए हुए सभी समाजिक संगठन के लोगों को उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था। यह आजादी हमारे पूर्वजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से प्राप्त हुई है। हम सभी को मिलकर यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कमलेश शास्त्री मंडल बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा भारत की आजादी के 78वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में लोगों को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु आजादी के अमृत महोत्‍सव के तत्‍वावधान में चलाया जा रहा एक अभियान है। जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक विमल खंडेलवाल ने बताया कि आजादी के 78 वें वर्ष के दौरान एक राष्‍ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्‍यक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्‍ट्र निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दशार्ता है। कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी,प्रताप सिंह एडवोकेट तथा सामाजिक संगठन,समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित होकर अपने उच्च विचारों को भी साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *