तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक : जान मोहम्मद

– जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने उपमंडल तावडू की अनाज मंडी में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगा भारत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपमंडल तावडू की अनाज मंडी में जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कोने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है।आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आज़ादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और युद्ध विरगनाओं को भी सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जब-जब दुश्मन ने भारत की आत्मा पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है।
हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने भारत के नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया। यह केवल नागरिकों पर एक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया एक प्रहार था।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के तुरंत बाद साफ शब्दों में कहा था कि भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगा और इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी अधिक कठोर सजा देगा।
आज मुझे यह कहते हुए बड़ा गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। यह कार्यवाही उन शक्तियों के लिए साफ संदेश थी जो आतंकवाद को पालतीं और पोषित करती हैं। भारत की ओर से उन्हें उनकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया गया।
उन्होंने कहा कि इसके बाद एक और निर्णायक कार्रवाई की गई और ऑपरेशन महादेव चलाकर हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। यह केवल हमारा बदला नहीं था, यह आतंकवाद के खिलाफ हमारा संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।
जान मोहम्मद ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले देश के नव निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। भगवान श्री राम लला के मंदिर का निर्माण कर करोड़ों भारतीयों की आस्था को मजबूत करना, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय और सम्मान दिलाना और धारा 370 व 35ए हटाकर जम्मू कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाना जैसे अहम निर्णय, देश को नई दिशा देने वाले कदम हैं। आज भारत केवल सैन्य शक्ति में ही नहीं, बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। 11 वर्ष पहले भारत की इकोनामी दुनिया में 14वें स्थान पर थी, वो आज चौथी सबसे बड़ी इकोनामी बन चुकी है। प्रधानमंत्री जी के निरंतर प्रयासों से तीसरी सबसे बड़ी इकोनामी बनने की ओर हम तेजी से अग्रसर हैं।
उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व और माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार हरियाणा को नई ऊंचाईयों पर ले जा रही है। हम प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विकसित हरियाणा का रोड मैप लेकर चल रहे हैं और 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब विकसित भारत का जो नक्शा उभर कर आएगा उसमें विकसित हरियाणा की एक अलग पहचान होगी।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।
इस अवसर पर एसडीएम जितेंद्र कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।