छितरोली स्टेडियम में खेल महाकुंभ के लिए हुआ फुटबाॅल व हैंडबाॅल के लिए ट्रायल
-11 से 17 तक चलेगी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |खेल विभाग हरियाणा की ओर से आगामी 11 से 17 जुलाई तक आयोजित होने वाले खेलों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान ओपन कैटेगरी के 26 खेलों के लिए राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज होगा। कनीना में खंड स्तरीय खेल स्टेडियम छितरोली में शुक्रवार 4 जुलाई को पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया। कोच सूबेदार सुखबीर सिंह ने बताया कि फुटबाल, हैण्डबाल खेल के खिलाड़ियों का चयन राजीव गांधी खेल स्टेडियम छितरोली में किया गया। जिसमें विभिन्न गावों के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी खेल स्टेडियम छितरोली में 3 जुलाई को महिला खेलों का आयोजन किया गया था जिसमें उनका चयन किया गया था। दूसरे दिन फुटबॉल के लिए 80 और हैंडबॉल के लिए 50 खिलाडियों ने भाग लिया। उनके ट्रायल के समय बलवान सिंह आर्य, नरेंद्र कुमार शास्त्री, जगदीश नंबरदार ,पालेराम, विजेंद्र, नीरज, कपिल, महेश व कोच मंजू चाहर, नरेश, रविंदर, प्रदीप,नवीन उपस्थित रहे।