जिला में 8 से 10 जून तक होगा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का ट्रायल : डीसी
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए खेल विभाग नूंह द्वारा 24 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 8 जून से 10 जून तक विभिन्न खेल परिसरों में महिला एवं पुरुष ओपन वर्ग में करवाई जा रही हैं। चयन प्रक्रिया में सभी आयु वर्ग महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया के दौरान चयन किए गए खिलाड़ी राज्य खेल महाकुंभ में जिला नूह का प्रतिनिधित्व करेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी। बॉक्सिंग ,ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, साइकलिंग और शूटिंग की चयन प्रक्रिया राजीव गांधी खेल परिसर नगीना में और फुटबॉल, हैंडबॉल राजीव गांधी खेल परिसर कोटा खंडेला तावडू ,जूडो ,फेंसिंग, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक की चयन प्रक्रिया गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तावडू में कुश्ती रोमन शैली और फ्रीस्टाइल अमरू अखाड़ा सलाहेड़ी, कबड्डी डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल. वेटलिफ्टिंग गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूह, स्विमिंग और अन्य वॉटर स्पोट्र्स पार्क स्विमिंग पूल कैफे नूंह और एथलेटिक्स, हॉकी, आर्चरी राजीव गांधी खेल परिसर झामुवास तावडू में करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी एवं मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार से खेल कार्यालय नूंह में संपर्क किया जा सकता है।