आसमान से बरसने वाली आग से पेड झुलसे
सब्जि तथा फलों के रेट आसमान छूने लगे
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आसमान से बरसने वाली आग से पेड-पौधे भी झुलसने लगे हैं। प्रचंड गर्मी के कारण कीचन गार्डन में लगे फलदार पौधों पर आया फॉल सुखकर गिर गया है वहीं पत्ते झुलस कर मुरझा गए है। गुढा गांव में लगाए गए नींबू,अमरूद,अनार के पौधे वीरान हो गए हैं। फल-सब्जियां खराब होने से उनके दाम आसमान छूने लगे हैं। पूरे ज्येष्ठ माह बरसी आग की तपन मॉनसून की बारिश आने पर राहत दे सकती है। जून माह के अंतिम सप्ताह में बारिश की उम्मीद है। ईधर भीषण गर्मी के चलते घरों की दीवारें भी लाल होने से रात व दिन गर्म हो चले। कूलर-पंखे भी ठंडी हवा देने से जवाब देने लगे। हीट वेव का असर पशु-पक्षियों पर भी दिखाई दिया। पेयजल की तलाश में ईधर-उधर भटकते जंगली जीव-जंतुओं के जीवन पर संकट के बादल मंडरा गए। गर्मी से बचाव के लिए कूलर-पंखे,एसी लगातार चलने से बिजली की खपत में भी बढौतरी हुई। 132 कवेी पावर ग्रिड सब स्टेशन नांगल मोहनपुर व कनीना पावर हाऊस में बिजली निगम कर्मचारी बिजली उपकरणों के सामने हाई स्पीड पंखे चलाकर उनका तापमान बराबर रखने का प्रयास कर रहे हैं।