स्कूल परिसर से बिना अनुमति के काटे वृक्ष
City214news@रोबिन माथुर
हथीन | जराली गांव स्थित राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के परिसर में खड़े हरे वृक्षों को बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति के काट दिया गया है। इससे गांव जराली के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। इस संदर्भ में गांव निवासी निसार ने जिला उपायुक्त नेहा सिंह एवं सीएम विंडो पर लिखित शिकायत दी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिकायतकर्ता निसार ने शिकायत में कहा है कि पीपल, सिरस, बबूल, नीम के पेड़ों को जेसीबी की मदद से काटा गया। इन वृक्षों की छाया में बच्चे पढ़ते थे। इन वृक्षों से स्कूल का वातावरण भी अच्छा रहता था। उसका आरोप है कि अध्यापकों ने 20 मिनट के अंदर अचानक वृक्ष काट दिए। आनन फानन में वृक्षों को ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड करके भी भेज दिया। इस मामले में न तो प्रशासन से स्वीकृति ली गई और न ही वन विभाग से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी ली गई है। इस मामले में एसपी पलवल को भी शिकायत की गई है। इस संदर्भ में खण्ड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने बताया कि मामले की जांच के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या हथीन के प्रधानाचार्य सतीश कुमार की नियुक्ति की गई है। जांच रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। एसपी पलवल ने शिकायत की जांच उटावड पुलिस को सौंपी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि वृक्षों की कटाई में गांव के भी कुछ लोग शामिल हैं।