सावन माह के प्रथम दिवस के उपलक्ष में किया गया पौधारोपण।

City24news/अनिल मोहनिया
-सावन माह में शिव-परिवार की विशेष पूजा अर्चना
-प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना में सावन माह में देश व विश्व मे सुख ,शान्ति,समृद्धि,खुशहाली, उन्नति के लिए की
-पर्यावरण को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए सावन माह में अधिक से अधिक करे पौधरोपण
नूंह | प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना में सावन माह के प्रथम दिवस पर भक्तजनों ने भगवान शिव- पार्वती के परिवार की विशेष पूजा अर्चना करने के साथ-साथ शिवलिंग पर फल, फूल, बेल पत्थर के पत्तो, जल व पंचामृत से अभिषेक किया।
प्राचीन शिव मंदिर अस्थल कमेटी के प्रधान किशन चंद गोयल व सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने संयुक्त रुप से बताया की सावन माह के प्रारंभ होने के उपलक्ष में प्राचीन शिव मंदिर अस्थल पर पीपल व अन्य पौधो व वृक्षों का रोपण भी किया गया। सावन माह के महीना में भगवान शिव की मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी है।उन्होंने बताया कि भक्तजनों ने देश व विश्व में सुख,शांति ,समृद्धि, उन्नति,खुशहाली, तरक्की,वर्षा के लिए देवाधिदेव महादेव से विशेष प्रार्थना की। मंदिर में भक्तों के द्वारा सच्चे मन से मांगी गई जनहित में हर मनोकामना भगवान महादेव पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया की मंदिर में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड आदि प्रदेशों से भक्तगण महादेव के दर्शनों के लिए आते हैं ।भक्तजन अपनी मनोकामनाएं महादेव से मांगते हैं,महादेव सच्चे मन से माँगी गई, मनोकामना को सहर्ष स्वीकार कर पूर्ण करते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वो मंदिर में पॉलिथीन ना लाएं व पॉलीथिन का प्रयोग ना करें। उन्होंने जनता से आह्वान किया की ।पर्यावरण को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए सावन माह में अधिक से अधिक पौधारोपण व वृक्षारोपण करें जिससे स्वच्छ निर्मल प्राणवायु मिल सके। इसके अलावा नगीना में स्थित शिव मंदिर बगीची, शिव मंदिर सैनी समाज ,हनुमान मंदिर गोहवाली, में भी भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर पंडित बाबूराम शर्मा, आरएसएस के कार्यकर्ता नितिन दुबे, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री सतीश मरोड़ा ,समाजसेवी रजत जैन,रामकिशन प्रजापत, पंडित अनिल शर्मा घीसाराम सैनी ,मुकेश सिंगला ,भीमन प्रजापत , मंजू शर्मा,दीपमाला गोयल, लोकेश गोयल ,रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।