हरमन माइनर स्कूल सैक्टर 29 फरीदाबाद में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

City24news/ओम यादव
फरीदाबाद | स्कूल प्रधानाचार्य देबोलीना चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा स्कूल कैंपस में फलदार, फूलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।
मांगेराम छाबडी पूर्व पैरा कमांडो भारतीय सेना एवं हरमन माइनर स्कूल खेल प्रशिक्षक और स्काउट एंड गाइड मास्टर ने कहा कि फलदार एवं छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण कार्य सनातन काल से ही चला आ रहा है, जिससे समस्त ब्रह्माण्ड में रहने वाले अभयचर एवं जलचर प्राणियों को अच़्छे फलों एवं जडी बूटियों और शुद्ध आक्सीजन मिल रही है, स्काउट गाइड के छात्र एवं छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्वत्ता ज्ञान देकर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया।
रेणुका भट्ट एकेडमिक कोर्डिनेटर,श्वेता भाटी एक्टिविटी इंचार्ज, जयकिशन पण्डित एडमिन,यादवेन्द्र, स्काउट एंड गाइड की गाइड कमलेश नरवत भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रही।