शहीदों के सम्मान में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान आयोजित ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आयुष यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह ने शहीद निरीक्षक उमर मोहम्मद निवासी सालाहेड़ी के घर पुहंचकर परिजनों का हालचाल जाना तथा शहीद के अमिट बलिदान को नमन किया ।
“शहीद हमारे प्रेरणास्रोत हैं, उनकी वीरता और बलिदान हमें सदैव कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा देते हैं-राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नूंह ।
“पुलिस शहीद स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस” के उपलक्ष्य में नूंह पुलिस द्वारा दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक नूंह जिले के गांव सालाहेड़ी निवासी शहीद निरीक्षक उमर मोहम्मद की वीर गाथा संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पुलिस लाइन नूंह, सभी थानों, चौकियों में शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम पुलिस शहीदी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य शहीदों की अमर गाथा को स्मरण करना और समाज में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है ।
इस अवसर पर थाना प्रभारियों सहित सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए और उनकी वीरता को नमन किया । साथ ही सभी ने शपथ ली कि वे अपने कर्तव्यों की पालना निष्ठा, ईमानदारी और देशभक्ति के साथ करते हुए शहीदों के आदर्शों पर चलेंगे ।
अभियान के दौरान थाना परिसरों, पुलिस लाइनों तथा आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की गई । कचरा हटाकर परिसर को स्वच्छ बनाया गया और पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया गया । पुलिसकर्मियों ने कहा कि हर एक पौधा एक शहीद के नाम से समर्पित रहेगा, जिसकी देखभाल उसी भाव से की जाएगी जैसे परिवार का सदस्य की जाती है ।
वहीं शुक्रवार को आयुष यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह ने शहीद निरीक्षक उमर मोहम्मद निवासी सालाहेड़ी के घर पुहंचकर परिजनों का हालचाल जाना तथा शहीद के अमिट बलिदान को नमन किया और परिजनों को यह विश्वास दिलाया कि हरियाणा पुलिस सदैव उनके साथ खड़ी है किसी भी प्रकार की आवश्यकता या समस्या होने पर उन्हें पुलिस विभाग से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
इसके पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सालहेड़ी जहां शहीद उमर मोहम्मद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी में पुहंचकर स्कूली छात्रों को संबोधन कर शहीद उमर मोहम्मद की जीवनशैली आदि के बारे में बतलाया और कहा कि शहीदों की वीरता, सम्रपण और देश भक्ति का जज्बा हर पुलिसकर्मी के लिए प्रेरणास्त्रोत है । ऐसे वीरों की बलिदान की बदौलत ही देश सुरक्षित है और समाज में शांति व्यवस्था बनी हूई है ।
पुलिस अधीक्षक नूंह ने अपने संदेश में कहा —“शहीद हमारे प्रेरणास्रोत हैं । उनकी वीरता और बलिदान हमें सदैव कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा देते हैं । वृक्षारोपण व स्वच्छता के माध्यम से हम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश भी दे रहे हैं । हर पुलिसकर्मी को चाहिए कि वह अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाए रखे ।”
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि यह एक सत्त प्रयास है, जिसे सभी पुलिस कर्मियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए । स्वच्छता से न केवल हमारे कार्यस्थल का वातावरण सुधरता है, बल्कि मन में भी अनुशासन और सकारात्मकता आती है ।
शहीदों की स्मृति में लगाए गए पौधे आने वाले समय में “हरियाली और उम्मीद” के प्रतीक बनेंगे । इस अवसर पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने एक स्वर में कहा —“शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, हम सब उनके सपनों का भारत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे ।” सभी पुलिस कर्मियों ने अपने कर्तव्यों की पालना पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करने का संकल्प लिया ।
