ट्रांसपोर्ट यूनियन ने धौलेड़ा बाईपास को शुरू व अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा आज शहर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीसी कार्यालय में सौंपा। प्रदर्शनकारी धोलेडा बाईपास को शुरू करने तथा ओवरलोड वाहनों को खड़ा करने के लिए बनी सरकारी पार्किंग की व्यवस्था ठीक करने की मांग की गई। इसके आलावा सीएम फ्लाइंग और सीआईडी पर लगाम लगाने की मांग की है।

जिला के ट्रांसपोर्टरों ने आज नारनौल शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले ट्रांसपोर्टर निजामपुर रोड पर हेफेड के पास इक_ा हुए। इसके बाद वे होंडा चौक, महावीर चौक, सिंघाना रोड और महेंद्रगढ़ रोड प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीसी कार्यालय में दिया। इस मौके पर ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि गांव धोलेडा में 3 महीना से बाईपास बनकर तैयार है, लेकिन इस बाईपास पर प्रशासन द्वारा जानबूझकर ट्रैकों को नहीं चलने दिया जा रहा। जिसके कारण ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं ट्रैक्टर ट्राली चालक भी परेशान हैं। मजबूरन उन्हें गांव के कच्चे रास्तों व अन्य रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि आरटीए विभाग द्वारा उन्हें बार-बार परेशान किया जाता है तथा उन पर कई तरह का दबाव बनाया जाता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार द्वारा बनाई गई सरकारी पार्किंग में आरटीए विभाग उनके वाहनों को जप्त कर खड़ा कर लेता है। वहां पर खड़ा होने के बाद उनके वाहनों से डीजल चोरी हो जाता है व अन्य सामान भी जैसे रोड़ी, बजरी, क्रेशर तथा पत्थर भी चोरी हो जाते हैं। वाहन के ड्राइवर को भी वहां खड़ा नहीं रहने दिया जाता। इसलिए उनके वाहनों को पकडऩे के बाद पुलिस लाइन ग्राउंड या थाने में खड़ा करवाया जाए। इस अवसर पर राजेश रावत, राजाराम गोलवा, बंटी चंदेला, यतेंद्र यादव, कृष्ण आकोली, जेपी यादव, लाल चंद कसाना, नरेंद्र मोदी खातोली सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *