जिला परिषद के सभागार ‘ राज्य के लिए योजना’ पोर्टल पर प्रशिक्षण आयोजित – शासन में पारदर्शिता व सुशासन की ओर एक और कदम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला परिषद के सभागार में राज्य के लिए योजना पोर्टल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शासन-प्रशासन में डेटा-आधारित निर्णय, पारदर्शिता, सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों आदान-प्रदान तथा विकास योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने राज्य के लिए योजना प्लेटफॉर्म की विभिन्न विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। यह पोर्टल राज्यों और जिलों को विकास से संबंधित डेटा, नीति-निर्माण मॉडल तथा श्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करने का एक एकीकृत माध्यम प्रदान करता है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने
डेटा देखने और विश्लेषण करने , सर्वोत्तम कार्य-प्रणालियाँ और मानक, उपयोगकर्ता सेटिंग्स और एक्सेस अधिकार जैसे टूल्स का उपयोग करके सीख प्राप्त की।
उपायुक्त अखिल पिलानीे ने कहा कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म शासन प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, कुशल व परिणाम केंद्रित बनाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से विकास योजनाओं का वैज्ञानिक विश्लेषण कर बेहतर नीति एवं कार्य योजना बनाई जा सकेगी।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, तकनीकी टीम व मास्टर ट्रेनर्स शामिल रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रस्तुति के लिए आधुनिक डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम का उपयोग किया गया।
