सीएचसी सेहलंग व पीएचसी भोजावास के स्टाफ को दिया फायर सेफ्टि का प्रशिक्षण

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बुधवार को सीएचसी सेहलंग व पीएचसी धनौंदा में फायर सेफ्टि को लेकर माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को आगजनी पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया। अस्पताल प्रभारी डाॅ प्रभा यादव की उपस्थिति में फायर सेफ्टी अधिकारी विकास कुमार व उसकी टीम ने स्टाफ सद्स्यों को आग बुझाने तौर-तरीके बताए। उन्होंने कहा कि ईंधन की आग, गैस सिलेेंडर की आग, चलती कार में आग, घर तथा खेत में लगी आग पर काबू पाने के बारे बताया। फायर सेफ्टि अधिकारी विकास कुमार व प्रदीप कुमार ने बताया कि आगजनी से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास करें। काबू न आने पर डायल 112 तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दें। इस मौके पर डाॅ मंजीत, विभाष, सचिन, एचआई राजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह सहित अन्य स्टाफ सद्स्य उपस्थित थे।