प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना तथा चेहरे की पहचान प्रक्रिया हेतु सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण सम्पन्न – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड नूंह-1 में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत नवीनतम चेहरे की पहचान प्रक्रिया पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिले की सभी पर्यवेक्षिकाओं के लिए आयोजित किया गया, ताकि विशेष नामांकन अभियान को सफल बनाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह था कि पर्यवेक्षिकाएं लाभार्थियों के पंजीकरण, आधार पहचान और चेहरे की पुष्टि की नवीनतम प्रक्रिया को डिजिटल माध्यम से करना सीखें, जिससे पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शिता से प्राप्त हो।
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे:
आवश्यक अनुप्रयोगों की जानकारी: पर्यवेक्षिकाओं को तीन प्रमुख अनुप्रयोगों – मातृत्व योजना अनुप्रयोग, आधार चेहरे की पहचान अनुप्रयोग तथा मोबाइल आधार अनुप्रयोग – को स्थापित करने और उपयोग की प्रक्रिया सिखाई गई।
डाउनलोड एवं अनुमति सेटिंग: अनुप्रयोगों को सही प्रकार से स्थापित करने, कैमरा, स्थान व संग्रहण जैसी अनुमतियों को सक्रिय करने की जानकारी दी गई ताकि चेहरे की पहचान की प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न की जा सके।
मातृत्व योजना अनुप्रयोग की कार्य प्रणाली: अनुप्रयोग में प्रवेश करना, लाभार्थी जोड़ना, आधार व बैंक विवरण भरना तथा आधार चेहरे की पहचान अनुप्रयोग के माध्यम से चेहरा पहचान कर “सत्यापन सफल” करना सिखाया गया।
तकनीकी समस्याओं का समाधान: यदि चेहरा सत्यापित न हो, अनुप्रयोग बंद हो जाए या आधार विवरण न मिलें, तो उनके समाधान की विधि बताई गई।
महत्वपूर्ण निर्देश: प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक लाभार्थी के लिए चेहरा पहचान प्रक्रिया अनिवार्य है, केवल मातृत्व योजना अनुप्रयोग से ही आंकड़े भरने हैं और पोषण ट्रैकर अनुप्रयोग से यह कार्य नहीं किया जाना है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री सहायता योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी गई। साथ ही “पोषण भी पढ़ाई भी” विषय पर तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनाओं के प्रभावी संचालन एवं लाभार्थियों तक सेवाएं समय पर और सटीक रूप से पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता देवी, जिला अभियान संयोजक विकल, पोषण अभियान संयोजक अनूप तथा रोकेट लर्निंग संस्था के तकनीकी सहयोगी उपस्थित रहे।