डेंगू की रोकथाम के लिए आशा वर्कर को दिया प्रशिक्षण
सीएचसी सेहलंग में आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बृहस्पतिवार को सीएचसी सेहलंग में डेगूं की रोकथाम को लेकर आशा वर्करों को प्रशिक्षित किया गया। ये आशा वर्कर ग्रामीणों को जागरूक करेगीं। सीएचसी सेहलंग में आयोजित शिविर में डॉ.प्रभा ने आशा वर्करों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डेंगू एक जानलेवा बिमारी है जो मादा एडिज मच्छर के काटने से फैलती है जो दिन के समय काटता है। ये मच्छर रूके हुए एवं साफ पानी में पनपता है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जहां पानी ठहर जाता है उसमें मच्छर पनपने की अधिक संभावना रहती है अतः ग्रामीण अपने घर के नजदीक जलभराव न होने दें। स्वास्थ निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि तेज बुखार होना, तेज सिरदर्द होना, मांसपेशियों व जोडों में दर्द होना, आखों में जलन होने पर नजदीकी अस्पताल में जाएं ओर रक्त की जांच करवाएं। सरकारी अस्पतालों में डेंगू व चिकनगुनिया की जांच निःशुल्क है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस मनाएं। जिसके अंतर्गत घरों में रखे कूलर,टंकी,फ्रिज, पानी के बर्तन खाली करके सुखाएं जिससे मच्छर का लारवा न पनप सके। उन्होंने कहा कि घर के अंदर फर्श पर फिनाईल का पौछा लगाएं। घर के बर्तनों, कूलर,टंकी,फ्रिज, गमले को सूखाकर प्रयोग में लाएं। इस मौके पर बहुउद्देशिय कार्यकर्ता नवनीत,इंद्रजीत,भूपेंद्र,धर्मेंद्र, सुधीर, मंशा देवी, आशा, राजेश बाई