खाद, बीज व दवाई विके्रताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नूंह की ओर से उपनिदेशक कृषि विरेन्द्र देव आर्य की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिले के मान्यता प्राप्त सभी खाद, बीज व दवाइयों के विके्रताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सभी विक्रेताओं को खरीफ व रबी मौसम में उत्तम किस्म के बीज, खाद व दवाइयों को समय पर उपलब्ध करवाने बारे प्रशिक्षित किया गया।
शिविर में विरेन्द्र देव आर्य ने उन्हें बताया कि कृषि व फसलों में उपायोग होने वाले सभी तरह के खाद, बीज एवं दवाइयों का समुचित तरीके से ब्यौरा एवं रख-रखाव के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसके लिए वे अपने स्टॉक रजिस्ट्रर, कैश मैमो, रेट लिस्ट एवं फर्म का बोर्ड आदि तैयार रखें, ताकि उनको समय-समय पर सत्यापित भी किया जा सके। जिले के गुण नियन्त्रण निरिक्षक अजय कुमार ने बताया कि यदि किसी भी विक्रेता द्वारा सीड एक्ट, पैस्टीसाइड एक्ट एवं खाद नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस शिविर में सभी डीलरों द्वारा विश्वास दिलवाया गया कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया जाएगा। क्रय-विक्रय का कार्य नियम के तहत किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी, नूंह एव उपमंडल कषि अधिकारी, नूंह भी उपस्थित थे।