पाठखोरी में दर्दनाक हादसा: दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत, छोटी को बचाने उतरी बड़ी बहन की भी गई जान।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका सदर थाना क्षेत्र के गांव पाठखोरी में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दो सगी बहनें—बड़ी सन्ना (21 वर्ष) और छोटी सजमीन (12-13 वर्ष), पुत्री जमशेद—कब्रिस्तान के पास वाले जोहड़ (तालाब) में डूबकर मौत के मुंह में समा गईं। छोटी बहन का पैर फिसलने पर बड़ी बहन उसे बचाने उतरी, लेकिन गहराई ज्यादा होने से दोनों की जान चली गई। गांव में मातम का माहौल छा गया है।

घटना की जानकारी के अनुसार दोनों बहनें सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव से कुछ दूरी पर स्थित जोहड़ के पास गोबर थापने और तसला धोने गई थीं। काम खत्म करने के बाद छोटी बहन सजमीन अपनी परात धोने जोहड़ के किनारे पहुंची, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिरकर डूबने लगी। अपनी छोटी बहन को डूबता देख बड़ी बहन सन्ना तुरंत उसे बचाने पानी में कूद गई, लेकिन पानी की गहराई ज्यादा होने से वह भी बाहर नहीं निकल सकी। दोनों बहनें पानी में डूब गईं। जब दोनों काफी देर तक घर नहीं लौटीं, तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। जोहड़ किनारे पहुंचने पर उन्हें चप्पलें, परात और चुन्नी पानी में तैरती मिलीं। शक होने पर गांव के युवक मौके पर पहुंचे। कुछ युवकों ने पानी में उतरकर खोज की और दोनों बहनों के शव बाहर निकाले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सन्ना की शादी महज सात माह पहले ही हुई थी और वह दो दिन पहले ही अपने पीहर आई थी। परिवार की खुशियां इस हादसे से गहरी पीड़ा में बदल गईं। क्षेत्र के लोगों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और स्थानीय लोग तालाब की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। यह हादसा गांव वासियों के लिए बड़ा सदमा बन गया है, जहां दोनों बहनें परिवार की उम्मीद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *