बिजली को लेकर लगाया जाम

0

City24news/संजय राघव
सोहना | नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9 गांव जख्खोपुर में काफी दिनों से चल रही बिजली की गड़बड़ी, व दो दिनो से खराब बिजली के दो ट्रांसफार्मरो को न बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को इंडरी रोड़ को जाम कर दिया, इससे इंडरी रोड़ पर यातायात जाम हो गया,आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग एवं  सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार जख्खोपुर गांव में विशेष रूप से बिजली की भारी समस्या हो रही है, ग्रामीणो का कहना था कि जख्खोपुर व गहलोत बिहार के बीच लगे सर्किट को शहर के बिजली कर्मचारी रात को काट जाते हैं, जिस से पूरी पूरी  रात बिजली नही आ पाती जिसकी कई बार शिकायत भी की है, पर कोई उचित समाधान नही हो पा रहा है,  साथ ही बताया गाँव के दो बिजली ट्रांफार्मर भी खराब है,  जिनकी दो दिनों से बिजली गायब है, जिससे इस उमश भरी भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, बिजली के बिना नल-जल आपूर्ति ठप रहने से बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं,पीने के पानी के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है, सड़क जाम कर्ताओं के द्वारा यातायात अवरूद्ध कर दिये जाने से  आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वाहनों की लंबी कतार लग गई. रोड़ जाम करीब 1 घण्टे से ज्यादा रहा, ग्रमीण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होने तक सड़क जाम करने पर अड़े रहे,मौके पर पहुचे पुलिस प्रसासन के अधिकारियों  ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की बात कह कर रोड़ जाम को खुलवाया, वही सब इंस्पेक्टर रज्जाक खान द्वारा बिजली बिभाग के एसडीओ, एक्सन से फोन पर बातचीत कि जहां बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली ट्रांसफार्मर देने की बात कही जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *