ट्रेफिक एडवाइजरी यातायात मार्ग रूट परिवर्तन
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि जिला फरीदाबाद में चिमनी बाई चौक पर रोड का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उपरोक्त निर्माण कार्य के दौरान चिमनी बाई चौक से मुल्ला होटल चौक, चिमनी चौक से ESI चौक, चिमनी बाई चौक से DCP NIT ऑफिस, और चिमनी बाई चौक से BK चौक रोड के निर्माण के लिए यातायात मार्ग का रूट परिवर्तन आवश्यक है। इस निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों की सुरक्षा एवं यातायात के सुगम संचालन को मध्यनजर रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा अगले आदेश तक उपरोक्त मार्गों का रूट परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि उपरोक्त निर्माण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए निम्नलिखित एडवाइजरी का पालन करें।
1. बल्लभगढ़ से गुरुग्राम की तरफ़ जाने वाले भारी वाहन चालक बाटा चौक से हार्डवेयर चौक से प्याली चौक से मस्जिद चौक से होते हुए फरीदाबाद गुरुग्राम रोड का इस्तेमाल करें ।
2. बल्लभगढ़ से गुरुग्राम की तरफ़ जाने वाले हल्के वाहन चालक मस्जिद चौक से ESI चौक से नीलम फ्लाईओवर होते हुए फरीदाबाद गुरुग्राम रोड का इस्तेमाल करें ।
3. यातायात पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए दर्शाए गए रूट मैप का प्रयोग करें।