व्यापारियों ने जिला पुलिस प्रशासन से कस्बे में सुरक्षा के साथ-साथ देर रात्रि गस्त बढ़ाई जाने की मांग।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के कस्बा पिनगवां में हुई सुनार की दुकान में नकाबपोश बदमाशों द्वारा सोना चांदी की लूट के मामले में पुलिस की टीमें लगातार मौके पर पहुंचकर जहां विभिन्न प्रकार से जांच कर रही है, वहीं सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
नूंह जिले पिनगवां कस्बे में नत्थीलाल हरिओम ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए हुई डकैती के बाद ज्वेलर्स व्यापारियों में दहशत है। व्यापारियों ने जिला पुलिस प्रशासन से कस्बे में सुरक्षा के साथ-साथ देर रात्रि गस्त बढ़ाई जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पिनगवां में रविवार को हुई वारदात के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस कप्तान द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने के बाद स्थानीय व्यापारियों में कुछ हद तक भरोसा लौटा है। हालांकि, सुनार समाज में अभी भी डर और चिंता का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पुलिस कप्तान ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया है। हमें पूरा भरोसा है कि यह घटना जल्द से जल्द सुलझाई जाएगी। जिस तरह से कप्तान साहब ने तुरंत संज्ञान लिया है, उससे लगता है कि आगे ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।
लेकिन सच यह भी है कि इस घटना के बाद डर जरूर सता रहा है। ऐसा लगने लगा था कि अब कोई भी सुनार परिवार सुरक्षित नहीं है। आज के दौर में महंगाई बहुत ज्यादा है और सोना-चांदी अनमोल हो चुका है, इसी वजह से सुनार भाइयों को लगातार टारगेट किया जा रहा है।
घटना के बाद सभी लोग काफी नर्वस हैं। संभव है कि जल्द ही कोई बैठक या फैसला लिया जाए, तभी आगे की स्थिति साफ हो पाएगी। यह एक बहुत बड़ी और अप्रिय घटना है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस पहले से अलर्ट होने के बावजूद। रविवार को हुई घटना के दौरान कोई उस समय राइडर मौजूद नहीं थी। जबकि रात में सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त रहती है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता।
पुलिस के मुताबिक रविवार को हुई करोड़ों रुपए की डकैती मामले में बदमाशों की धर पकड़ के लिए छह टीमे गठित की गई है।
फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस वारदात का खुलासा कब तक करती है और आरोपियों को कानून के शिकंजे में कब लाया जाता है।
मौके पर पहुंची टीमों द्वारा विभिन्न प्रकार से जांच की जा रही है और कस्बे के सभी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
