सरसों व गेहूं का उठान कार्य न होने तथा मोसम खराबी को लेकर व्यापारियों ने जताई चिंता

-उठान कर रहे ठेकेदार पर वाहन उपलब्ध कराने के नाम पर लगाया पैसे मांगने का आरोप
-एसडीएम ने मंडी का निरीक्षण कर ठेकेदार व खरीद एजेंसी को दिए जरूरी निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी मंडी चेलावास में सरसों खरीद एवं उठान कार्य को लेकर व्यापारियों ने असंतोष जताया है। स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा सिंह ने बताया कि अब सरसों की 121953 क्विंटल की खरीद हो चुकी है जिसमें से 56 हजार क्विंटल का उठान किया जा चुका है। ईधर व्यपारियों ने उठान कर रहे ठेकेदार पर वाहनों की संख्या न बढाने से हो रही परेशानी को लेकर सवाल उाए हैं। व्यापारियों ने उठान करवाने पर ठेकेदार के वाहन चालकों द्वारा 2-3 रूपये प्रति बैग के हिसाब से वसूली करने का आरोप लगाया है। मंडी में पडी सरसों के उठान को लेकर जो व्यापारी ठेकेदार को पैसे दे देता है तो उसके प्लेटफार्म जल्दी खाली करा दिए जाते हैं जबकि पैसे न देने वाले व्यापारी के प्लेटफार्म पर सरसों के बैग लगे रहते हैं। डिमांड करने के बावजूद भी उन्हें वाहन उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इसके अलावा व्यापारियों ने ठेकेदार पर आॅनलाईन कराई गई गाडियों की बजाय अन्य वाहनों के गेटपास जारी किए जाते हैं। व्यापारियों ने ऐसी ही स्थिति पुरानी मंडी में की जा रही गेहूं की खरीद को लेकर बयां की है। खरीद कार्यों में धांधली बरते जाने पर उन्होंने सरसों की खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस, गेहूं की खरीद एजेंसी फूड सप्लाई, मार्केट कमेटी व एसडीएम से की है। जिन्होंने पूरे प्रकरण की जांच करवाने की बात कही है। व्यापारी श्रीभगवान, रविंद्र बंसल व नितिन अन्य ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से आंधी-बारिश व औलावृष्टि की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर उनके द्वारा खरीदी गई सरसों एवं गेहूं का उठान न होने से उसके बारिश में भीगने की चिंता सता रही है। उठान कर रहे ठेकेदार से डिमांड करने के बाद भी उन्हें वाहन मुहैया नहीं करवा जा रहा है।
इस बारे में उठान कार्य कर रहे ठेकेदार बाबूलाल ने बताया कि व्यापारियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। गेटपास कटवाते समय चालक ने गलती से अन्य वाहन के नम्बर बता दिए होगें। फिर भी उनकी ओर से तसल्ली की जाएगी। उनकी ओर से उठान कार्य के लिए वाहनों की बढायी जाएगी।
इस बारे में स्टेट वेयरहाउस की प्रबंधक सीमा सिंह ने बताया कि व्यपारियों द्वारा ठेकेदार पर वाहन उपलब्ध न करवाने का आरोप लगाया है वह आज ही उनके संज्ञान में आया है। हालांकि प्लेटफार्म खाली न होने तथा उठान कार्य के चलते शुकवार को सरसों की खरीद नहीं की जा सकी। शुक्रवार को ठेकेदार द्वारा 2500 बैग का उठान किया गया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने तीन दिन के अंतराल में खरीदी गई सरसों का उठान कने का आश्वासन दिया है।
इस बारे में गेहूं की खरीद रही एजेंसी फूड सप्लाई के जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल बूरा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा ऐसा किया जा रहा है तो वह गलत है। गाडियों के गेटपास को लेकर अनियमितता बरती गई है तो उसकी जांच कराई जाएगी। इसके अलावा ठेकेदार को वाहनों की संख्या बढाने को कहा गया है। वाहनों की संख्या बढने के बाद उठान कार्य में तेजी आएगी किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि मंडी का निरीक्षण कर ठेकेदार को उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मोसम खराबी को देखते हुए गाडियों की संख्या बढाने को कहा गया है। ठेकेदार से उठान कर रही गाडियों की लिस्ट मांगी गई है।