व्यापारी सरकार की रीढ़, हर समस्या का कराएंगे समाधान: सन्नी यादव

0

गंज बाजार/कटला बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों का हुआ उद्घाटन
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। गल्ला व्यापार समिति गंज व कटला बाजार की ओर से बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रशांत सन्नी यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईबी के पूर्व प्रधान सत्येंद्र प्रसाद टपूकड़ा वाले ने की। इस अवसर पर समिति के प्रधान हेमंत अग्रवाल, उप प्रधान रमेश अग्रवाल, सचिव राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास अग्रवाल, सहसचिव गोपाल अग्रवाल व संरक्षक किशन लाल अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न बाजारों से पदाधिकारी व व्यापारी कार्यक्रम में पहुंचे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रशांत सन्नी यादव ने कहा कि व्यापारी केवल शहर की ही नहीं बल्कि सरकार की भी रीढ़ होते हैं। व्यापारियों की सुरक्षा हर लिहाज से सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान होना आवश्यक है। सरकार की ओर से जो भी सहायता हो सकेगी वह करने का पूरा प्रयास करेंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनका जो घोषणा पत्र होगा उसमें व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को प्रमुखता से रखा जाएगा। बाजारों में सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए, इसको देखते हुए ही गंज बाजार, कटला बाजार ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने की जो पहल की है वह निश्चित तौर पर प्रशंसनीय हैं। सतेंद्र प्रसाद टपूकड़ा वाले ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने में सन्नी यादव की तरफ से जो सहायता की गई है उसके लिए बाजार की ओर से वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। प्रधान हेमंत अग्रवाल ने कहा कि हर काम सरकार व प्रशासन के भरोसे नहीं छोड़े जा सकते। व्यापारिक संस्थाएं अपने स्तर पर भी प्रयास करके बाजारों को बेहतर बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि सन्नी यादव ने गंज बाजार कटला बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने में जो सहायता की है उसको लेकर व्यापारी वर्ग उनका आभारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सात कैमरे लगने के बाद बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है।

 इस अवसर पर संदीप खंडेलवाल, ऋषि सिंघल, सोहेल गुप्ता, एडवोकेट नवीन गुलाटी, अजीत मिश्रा गम्पू, सुनील यादव, लाला पहलवान,अमित गुप्ता,  संयुक्त व्यापार संगठन से अनिल अरनेजा, श्याम दुआ, विपिन अग्रवाल, जवाहर, मुकेश जैन, नीरज गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, पवन बंसल, नवीन सोनी, दीपेश भार्गव, राजेश दत्त, विकास गुप्ता, गंज बाजार कटला बाजार से परमप्रीत कालड़ा, दीपक मित्तल, संदीप गर्ग, अनिल गुप्ता, दीपक मोदी, त्रिलोक चंद, मोहित, उमेश गुप्ता, विपिन गोयल, रिंकू, संजय, प्रमोद गुप्ता, आनंद स्वरूप, देव, हर्षित का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *