नगरपालिका की कार्रवाई पर भड़के व्यापारी, पुराने अस्पताल के बाहर लगाया जाम, चेयरमैन का पुतला फूँका

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के पुन्हाना शहर में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बिना पूर्व सूचना कार्रवाई का आरोप लगाते हुए नाराज़ व्यापारियों ने पुराने अस्पताल के पास जाम लगा दिया और नगरपालिका चेयरमैन का पुतला फूँककर अपना रोष प्रकट किया। व्यापारियों का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान की आड़ में उनका नुकसान किया है, जबकि नगरपालिका कार्यालय के आसपास फैले भारी अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ओमप्रकाश, खेमचंद, राजू दुकानदार ने आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशासन ने शहर की समस्याओं को लेकर की गई शिकायतों के बाद बदले की भावना से यह कार्रवाई की। उनका कहना था कि सुबह अचानक जेसीबी लाकर दुकानों के सामने बने टीन शेड तोड़ दिए गए, जिससे क़रीब डेढ़ दर्जन दुकानदारों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ी। इसके विरोध में व्यापारी बड़ी संख्या में एकत्र होकर पुराने अस्पताल चौक पर पहुंचे और जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक नगरपालिका प्रशाशन के खिलाफ व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया ।

उधर नगरपालिका सचिव साहिल धनखड़ ने व्यापारियों के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बाज़ार में अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। कई बार अनाउंसमेंट करवाकर दुकानदारों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया, लेकिन दुकानदारों ने कोई कदम नहीं उठाया। मजबूरी में जेसीबी से तीन शेड हटवाए गए। यह कार्रवाई नियमों के तहत की गई है और किसी के प्रति रंजिश का सवाल ही नहीं उठता।

सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि नगरपालिका परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि नगर में सामान्य आवागमन बाधित होने और ट्रैफिक समस्या बढ़ने की सबसे बड़ी वजह अतिक्रमण है, इसलिए अभियान किसी एक क्षेत्र या व्यापारी के लिए नहीं बल्कि पूरे शहर के लिए चलाया जा रहा है। शहर के लोगों को दुकानों के सामने किए अतिक्रमण को हटाने के लिए दो दिन की समय दिया गया गया है। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो पुलिस फोर्स को साथ लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *