ट्रैक्टर ने बाईक को मारी टक्कर,एक घायल

नोताना-सेहलंग मार्ग पर पोता के समीप घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नोताना-सेहलंग मार्ग पर बाईक व ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। इस बारे में घायल व्यक्ति संजय कुमार वासी नोताना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात्री आठ बजे खेडी वासी अपने मित्र राजकुमार के साथ बाईक पर सवार होकर सेहलंग की तरफ जा रहा था,पोता गांव के समीप पंहुचे तो सामने से राजपाल उर्फ राजु तेज गति से ट्रैक्टर चलाता हुआ आया ओर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके दाएं पैर में चौट लगने से वह घायल हो गया जबकि उसका साथ बच गया। सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर पंहुचे ओर घायल को रेवाडी के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। कनीना सदर थाना पुलिस ने घायल संजय कुमार की शिकायत पर हादसे के आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।