टॉपर्स व जरूरतमंद बच्चों को किया प्रोत्साहित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | 78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कव्वाली के सरकारी स्कूल में प्राचार्य अनिल यादव की अध्यक्षता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्षा के बावजूद कार्यक्रम रंगारंग व शानदार रहा। प्राचार्य अनिल कुमार व ग्रामवासियों के सहयोग से निसंदेह कव्वाली स्कूल जिसे अहीरवाल की तक्षशिला के रूप में भी जाना जाता है, हर वर्ष बेहतरीन शैक्षणिक परिणाम व गैर शैक्षणिक उपलब्धियों को प्राप्त कर रहा है। पिछले साल जब एलुमनी मीट हुई तो ग्रामवासियों ने व इस स्कूल के पुराने विद्यार्थियों ने इस स्कूल के गौरव को पुन: प्रतिष्ठित करने के लिए अपनी सहभागिता दर्ज की थी। पिछले वर्ष विनय यादव, जिÞला विपणन पर्वर्त्तन अधिकारी ने संबोधन करते समय अपने दादा राव रिछपाल सिंह खोला के जीवन मूल्यों के अनुरूप कँवाली के सरकारी स्कूल में विद्या ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को हर साल पारितोषिक का कदम लिया था। उस समय जो वायदा किया था, उसके अनुरूप इस वर्ष राव रिछपाल सिंह खोला फाउंडेशन कव्वाली के तहत बारहवीं व दसवी के विद्यार्थियों को जिन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन प्रत्येक विद्यार्थी को 5100 , 3100 , 2100 की प्रोत्साहन राशि कुल सात विद्यार्थियों को प्रदान की। इसी क्रम में 10 विद्यार्थियों को उनकी स्कूल ड्रेस के लिए राशि इस फाउंडेशन द्वारा दी गई। वही 5 विद्यार्थियों को उनकी पुस्तकों के लिए योगदान दिया गया। राव रिछपाल सिंह खोला फाउंडेशन, कंवाली हर वर्ष अपने सरकारी स्कूल के टॉपर्स व जरूरतमंद बच्चों को उनकी उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इसी प्रकार और योगदान देता रहेगा। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अनिल यादव, राजेंद्र प्रसाद खोला, पृथ्वी सिंह पोस्टमास्टर, विजेंदर यादव जूनियर वारंट आॅफिसर, उदय सिंह, बनवारी लाल, प्रदीप प्रवक्ता, विजय यादव प्रवक्ता, मिथलेश सभी स्टाफ, सरपंच शीलवती, शालू यादव ( जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवम बाल विकास विभाग, रेवाड़ी), कैप्टन हरलाल, सतपाल कोच, सतीश विंग कमांडर, बाबूलाल, विपिन यादव (सचिव व कार्यकारी अधिकारी, मार्केट कमैटी, पटौदी), दीपक यादव प्रवक्ता व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। कँवाली, रामपूरी, मोतला कलाँ, डहिना, जैनाबाद व आस पास के ग्रामीण ने इस कदम की सराहना की है।