पलवल जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त कराने हेतु शपथ दिलाई

City24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | विकसित भारत अभियान कार्यक्रम के तहत जिला नागरिक अस्पताल में नोडल अधिकारी ने नगर परिषद के पार्षदों को पलवल जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त कराने हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी पार्षदों ने कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के खिलाफ कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर काम करने का प्रण भी लिया। बता दे हमारे समाज में लंबे समय तक कोढ़ की बीमारी को श्राप या भगवान द्वारा दिया गया दंड माना जाता रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। आज के समय में कुष्ठ रोग लाइफस्टाइल और पोषण की कमी से जुड़ी एक समस्या है। कुष्ठ रोग की बीमारी उन लोगों पर जल्दी हावी हो जाती है। जिनके शरीर में पोषण की कमी होती है। नोडल अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा ने कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चमड़ी के रंग से फीका एक या एक से अधिक दाग धब्बा जो सुन हो, वह सूखे हो, पसीना न आना, खुजली जलन या चुभन हो, तो कुष्ठ रोग हो सकता है। कुष्ठ रोग से प्रभावित हिस्से पर मरीज को ठंडा गर्म व किसी भी तरह की चोट का पता नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग के मरीजो का विभागीय टीम द्वारा न केवल उपचार किया जा रहा है। बल्कि साथ ही स्वास्थ्य विभाग पलवल द्वारा भी समय – समय कुष्ठ रोग के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। जिससे कि समय रहते इस रोग के मरीज अपना उपचार कराकर इससे छुटकारा पा सके।