साहिबजादों की शहादत से आज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए: देवेन्द्र अग्रवाल

0

राष्ट्रवाद, स्चच्छता एवं स्वास्थय पर सेमीनार का आयोजन
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। सेक्टर-37 अशोका एन्कलेव भाग-3 में समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) के कार्यालय पर राष्ट्रवाद,स्चच्छता एवं स्वास्थय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार से पूर्व समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) ने महिलाओं के साथ मिलकर श्री गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को नमन किया। देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपने बेटों सहित पूरे परिवार का बलिदान दे दिया था जो इतिहास में एक अनूठी मिशाल है। उन्होनें कहा कि साहिबजादों की शहादत से आज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए व हर प्रकार से अपने धर्म व देश के प्रति ईमानदारी व सच्चाई पर अडिग रहना चाहिए। उन्होनें कहा कि हमें जीना है तो राष्ट्र के लिए और मरना है तो राष्ट्र के लिए। इसके साथ ही उन्होनें वार्ड 24 में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया ताकि सर्दी के इस मौैसम में बिमारियां ना पनप सके और सभी सावधानियां बरतने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस मौके पर हरजिन्दर कौर,तेजवंत कौर,हरनाम कौर,सुलखण सिंह,माया,ममता शर्मा,सुरभी,कविता गौतम,मोनिका गुप्ता,हिना अग्रवाल,सुदेश बसंल सहित कई महिलाएं मौजूद थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *