आज होने वाली इनसो की बैठक में संगठन व छात्र हितों पर किया जाएगा मंथन
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | जेजेपी छात्र संगठन इनसो की एक अहम बैठक आज रविवार, 25 जनवरी को सुबह 10 बजे मोहनपुर मोड़ कनीना मे होगी। बागोत वासी महिपाल नम्बरदार ने बताया कि इस बैठक के मुख्य अतिथि इनसो प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक होंगे तथा अध्यक्षता छात्र नेता महीपाल नंबरदार की होगी। बैठक में संगठन के विस्तार एवं छात्रहितों को लेकर मंथन किया जाएगा। इस अवसर पर हल्का प्रधान बेदू राता, युवा प्रदेश प्रवक्ता अनमोल गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष सचिन, अभिषेक कुराहवटा मौजूद रहेंगे।
