हकेवि में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि आज
सिटी 24 न्यूज/ अशोक कौशिक
नारनौल। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी 2024 के माध्यम से दाखिले हो रहे हैं। सीयूईटी पीजी 2024 के तहत दाखिले के लिए बीती 26 दिसंबर, 2023 से जारी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि बुधवार 31 जनवरी, 2024 है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों अध्ययन, शोध, नवाचार व कौशल विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थी व उनके अभिभावक विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय में सीयूईटी-2024 के नोडल ऑफिसर डॉ. केशव सिंह रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का अंतिम दिन 31 जनवरी, 2024 निर्धारित है। विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के अंतर्गत स्नातकोत्तर स्तर पर विश्वविद्यालय के 8 स्कूलों के विभिन्न विभागों में 41 डिप्लोमा व डिग्री पाठ्यक्रम अध्ययन हेतु उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व इससे संबंधित विस्तृत जानकारी https://pgcuet.samarth.ac.in व www.cuh.ac.in पर उपलब्ध है।