आज आधुनिक युग में फस्र्ट एड की जानकारी हर नागरिक को होना अनिवार्य

0

सडक़ पर वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य ही करें : विश्राम कुमार मीणा 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसाइटी नूंह विश्राम कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी ने सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा एवम फस्र्ट एड ज्ञान देता है जीवन दान विषयों पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रूप पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रोजका मेव में किया।    

  जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नंूह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सभी उपस्थित 50 कर्मियों को मोटर वाहन संशोधन विधेयक- 2019 की विस्तृत जानकारी दी। जिनमें मुख्यत: शराब पीकर वाहन ना चलाने, नाबालिग से वाहन ना चलवाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, आपातकाल वाहन को तुरंत रास्ता देने, आपातकाल नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय चालक के साथ बैठी सवारी को भी हेलमेट, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। हेलमेट दुर्घटना के समय सीमा पर खड़े सिपाही की तरह स्वयं चोटिल होकर चालक के जीवन की सुरक्षा करता है।     

 फस्र्ट एड में बेहोशी, घायल को मौके पर प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक, सिक्का निगलना, आगजनी के दौरान धुआं होने, बिजली का करंट, पानी में डूबने, शरीर से बहुत खून बहने की स्तिथी में पीडि़त को ट्रांसपोर्ट करने, सांस न आने और हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सी.पी.आर. का प्रयोगात्मक तरीका समझाया तथा सभी उपस्थित अधिकारियों एवम कर्मियों को इसका अभ्यास कराया।     

  इस कार्यशाला के सफल आयोजन में प्लांट हैड गगनदीप सिंह, एच आर एडमिन वीरेंद्र सिंह, उप प्रबंधक मणी खत्री का काफी योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *