आज उप मंडल तावडू के गांव रंगला में आयोजित होगा जिला स्तरीय वन महोत्सव
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह होंगे मुख्य अतिथि
एक पेड़ मां के नाम पर आयोजित होगा वन महोत्सव
उपयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के नेतृत्व में आयोजित होगा कि राष्ट्रीय मां महोत्सव
प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए पूधारोपण जरूरी : संजीव कुमार
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के नेतृत्व में जिले भर में सोमवार को वन महोत्सव का सफल आयोजन किया जाएगा। एक पेड़ माँ के नाम पर आयोजित वन महोत्सव के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जनसामान्य सहभागिता से पौधरोपण किया जाएगा। एसडीएम तावडू संजीव कुमार ने बताया कि जिला स्तवन महोत्सव का आयोजन सोमवार को 11:00 बजे गांव रंगला में आयोजित किया जाएगा महोत्सव में पर्यावरण मंत्री संजय सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए पौधरोपण के महत्व तथा ग्लोबल वार्मिंग को दूर करने के लिए पौधरोपण जरूरी है इस संबंध में जनसामान्य को जागरूक कर ग्रामीण क्षेत्रों में छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाएं जा जाएंगे। वन महोत्सव में अमरूद, जामुन, आम, आंवला, कटहल, बादाम, पीपल, बरगद, नीम, अनार, चीकू, नींबू, बादाम, बेर, केला सहित विभिन्न वेरायटी के पौधों का रोपण किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, स्वसहायता समूह की महिलाएं, ग्रामीण सहित जनसामान्य उत्साह के साथ शामिल हो कर एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कर पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल की शपथ भी लेंगे।