सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस ने वाहनों पर चिपकाए रिफ्लेक्टर टेप

0

-पुलिस की ओर से माहभर चलाया जाएगा सडक सुरक्षा अभियान
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कडाके की ठंड एवं धुध-कोहरे में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य जिला पुलिस द्वारा 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान पुलिस कर्मचारी ‘सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवहन’ थीम पर आमजन को जागरूक करेगें। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार के दिशा-निर्देशन में यातायात प्रबंधक और सभी थाना इंचार्ज प्रतिदिन सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगें। इसी कडी में रविवार को
 थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत सड़क से गुजरने वाले भारी वाहनों, ट्रैक्टर-ट्रॉली व पिकअप गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाए। थाना इंचार्ज राकेश कुमार ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित यात्रा करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि घने कोहरे और रात्रि के समय कम दृश्यता ,लो विजिबिलिटी के कारण होने वाले हादसों को रोकने में ये रिफ्लेक्टर टेप जीवन रक्षक की भूमिका निभाती हैं। पुलिस का प्रयास न केवल यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है, बल्कि तकनीकी उपायों पर जागरूकता के माध्यम से हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। रात्रि के समय एलईडी लाइट वाहन चालक डिपर का प्रयोग करें।
कनीना- वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाते पुलिस कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *